Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)
भारतीय युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। सरफराज को अब लगातार अच्छे प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिल चुका है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament 2024) के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, और बोर्ड ने सरफराज खान को कप्तान नियुक्त किया है।
अंजिक्य रहाणे और शम्स मुलानी की गैरमौजूदगी में MCA ने सरफराज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें, रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023-24 में 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया था। अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर के लिए वनडे लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वहीं शम्स मुलानी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
Sarfaraz Khan के भाई मुशीर खान भी है टीम का हिस्सा
आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान को भी टीम में शामिल किया गया है। मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार खेल दिखाया था। वहीं, सरफराज की बात करें तो उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डेब्यू सीरीज में सरफराज ने 50.00 के औसत से 200 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बीसीसीआई से 2024-25 के लिए ग्रेड-सी कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 71 मैचों में उन्होंने 68.53 के औसत से 4112 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक, 14 शतक और एक तिहरा शतक शामिल है।
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 के लिए मुंबई का 17 सदस्यीय स्क्वॉड-
सरफराज खान (कप्तान), सिद्धेश लाड, दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान, हर्ष तन्ना