BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“सभी गेंदबाजों को हिटर होने की आवश्यकता होगी….”- इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बोले आर अश्विन

“सभी गेंदबाजों को हिटर होने की आवश्यकता होगी….”- इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बोले आर अश्विन

“सभी गेंदबाजों को हिटर होने की आवश्यकता होगी….”- इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बोले आर अश्विन

R Ashwin (Photo Source: BCCI/IPL)

इंपैक्ट प्लेयर नियम के आने आईपीएल में काफी बदलाव आए हैं। टीमों के पास जरूरत के हिसाब से एक अतिरिक्त गेंदबाज और बल्लेबाज का चुनने का मौका मिलता है। लेकिन इस नियम को लेकर कई कई बड़े प्लेयर्स ने अपनी राय दी है। विराट से लेकर रोहित शर्मा तक सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस नियम पर अपनी राय रखी है।

अश्विन इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में गेंदबाजों को हिटर बनना पड़ेगा। प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविचंद्रन अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में जियोसिनेमा के मैच सेंटर लाइव शो पर बात की और कहा, “अगर इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होता, तो भी स्कोर इतने ही होते।”

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अश्विन ने आगे कहा, “मेरी राय में, बल्लेबाजों में अधिक आत्मविश्वास है और हर जगह पिचों को स्टैंडर्ड किया गया है। भविष्य में, सभी गेंदबाजों को हिटर होने की आवश्यकता होगी, क्योंकि हम जानते हैं कि हम चाहे कितनी भी अच्छी गेंदबाजी करें, हमें बल्लेबाजी करने में भी सक्षम होना चाहिए। ये गेम उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

IPL 2024 में अपनी गेंदबाजी को लेकर आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

अश्विन ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि उनके लिए पहला हाफ अच्छा इसलिए नहीं गुजरा, क्योंकि वे एक टेस्ट सीरीज खेलकर आईपीएल 2024 खेलने उतरे थे। उनका शरीर फ्रेश फील नहीं कर रहा था। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर कहा, “मेरा टूर्नामेंट दो हिस्सों में बंट गया। पहला हिस्सा टेस्ट सीरीज के बाद था, इसलिए मेरा शरीर तरोताजा महसूस नहीं कर रहा था। मेरी आर्म स्पीड ठीक नहीं थी और मुझे चोट भी लगी थी।

मैं चोट के बावजूद खेला, लेकिन मुझे ज्यादा या बार-बार गेंदबाजी का समय नहीं मिला। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो गेंदबाजी के दोहराव पर निर्भर करता है। पिछले 6-7 मैचों में, मुझे लगता है कि मेरी लय वापस आ गई है। मैं ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम हूं। मैंने अपने एक्शन में थोड़ा बदलाव किया। मेरी योजना सरल थी। मैं अपनी गेंदों की लाइन और लेंथ बदलने पर ध्यान केंद्रित करके आया था और इसे अच्छी तरह से अंजाम दिया।”

Exit mobile version