Ben Stokes. (Photo Source: Instagram)
बेन स्टोक्स काफी समय से अपने बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे थे। इस चोट की वजह से वो इस साल की शुरुआत में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे एशेज टेस्ट के बाद से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। अनुभवी ऑलराउंडर ने पहले कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद अपनी सर्जरी करवाएंगे।
बुधवार, 29 नवंबर को स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैसाखी के सहारे खड़े होकर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, और उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनके घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। स्टोक्स में कैप्शन में लिखा कि, In and out, Under the [knife emoji] done. Rehab starts now”
In and out
Under the 🔪 done
Rehab starts now 🙌🙌 pic.twitter.com/Lz7Mh3Toh1
In and out
Under the 🔪 done
Rehab starts now 🙌🙌 pic.twitter.com/Lz7Mh3Toh1
— Ben Stokes (@benstokes38) November 29, 2023
— Ben Stokes (@benstokes38) November 29, 2023
गौरतलब है कि, 32 वर्षीय स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपने संन्यास से वापस आए। गत चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा और 10 टीमों के टूर्नामेंट में वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रहे। स्टोक्स ने इस टूर्नामेंट में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेला और छह मैचों में 50.66 की औसत से 304 रन बनाए।
IPL 2024 में नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स
अनुभवी ऑलराउंडर ने हाल ही में अपने कार्यभार और फिटनेस को मैनेज करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए खुद को अनुपलब्ध बना लिया। बाद में उन्हें उनकी टीम, चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खिलाड़ी रिटेंशन की समय सीमा वाले दिन स्टोक्स को रिलीज कर दिया गया।
चेन्नई ने 2023 की ऑक्शन में स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, उस सीजन उन्हें कुछ ही मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें 15 रन बनाए और एक ओवर गेंदबाजी की। इंग्लैंड के रेड-बॉल कप्तान को रिलीज करने के बाद, पांच बार के चैंपियन को अपने पर्स में भारी वृद्धि हुई है और वह 19 दिसंबर को आगामी सीजन के लिए नीलामी में इसका उपयोग कर सकेंगे।