Gautam Gambhir (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। हेड कोच के अपॉइंटमेंट के बाद सभी की नजरें अब इस बात पर है कि, अब टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में कौन होगा। अब भारतीय टीम का बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच कौन होगा। इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
हेड कोच और मैनेजमेंट के बीच सबसे ज्यादा बहस बॉलिंग कोच को लेकर हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक नायर का असिस्टेंट कोच बनना लगभग तय है और टी दिलीप एक बार फिर से फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बॉलिंग कोच के लिए गौतम गंभीर ने अभी तक कुल पांच नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सुझाए हैं, लेकिन सभी नाम बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिए हैं।
बीसीसीआई ने गंभीर के सुझाए हुए सभी काम को नकारा
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। बीसीसीआई ने इस सभी को कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी थी। हाल ही में खबरें आ रही थीं कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच हो सकते हैं, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने उनके नाम को भी रिजेक्ट कर दिया है।
गंभीर बॉलिंग कोच के रोल के लिए इससे पहले आर विनय कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम की भी पैरवी कर चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने मना कर दिया था। इसके अलावा फील्डिंग कोच के लिए गंभीर ने नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रेयान टेन डेशकाटे और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का नाम भी सुझाया था, लेकिन बीसीसीआई ने ये दो नाम भी ठुकरा दिए थे, इस तरह से अभी तक बीसीसीआई गंभीर के सुझाए कुल पांच नामों को रिजेक्ट कर चुका है।
अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि भारत का बैटिंग कोच या बॉलिंग कोच या फील्डिंग कोच कौन होगा। हालांकि कुछ समय पहले ये भी खबरें सामने आई थी कि, बीसीसीआई जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाना चाहता है।