Skip to main content

ताजा खबर

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ब्रायन लारा को मुख्य कोच के पद से हटाया

Brian Lara (Image Source: SRH Twitter)

आज यानी 7 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को मुख्य कोच के पद से हटा दिया है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन से पहले ब्रायन लारा को फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाजी कोच और स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में अपने खेमे में शामिल किया था। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले उन्होंने मुख्य कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह ली।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ 6 में जीत दर्ज की थी और 8वां स्थान हासिल किया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जब ब्रायन लारा को मुख्य कोच के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया तब तमाम लोगों को उम्मीद थी कि टीम इस सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है लेकिन उसमें भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

यह भी पढ़े: तिलक वर्मा के बचपन के कोच, भारतीय क्रिकेटर के अंतरराष्ट्रीय स्तर में प्रदर्शन को देखकर हैं काफी खुश

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रही। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि अब ब्रायन लारा टीम के साथ नहीं है।

यह रहा सनराइजर्स हैदराबाद का ट्वीट:

As our 2 year association with Brian Lara comes to an end, we bid adieu to him 🧡

Thank you for the contributions to the Sunrisers. We wish you all the best for your future endeavours 🙌 pic.twitter.com/nEp95pNznT

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 7, 2023

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘ ब्रायन लारा के साथ हमारे 2 साल का एसोसिएशन अब खत्म हो गया है। हम उन्हें दिल से ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। ब्रायन लारा ने सनराइजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया और हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हम उनके भविष्य के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन पिछले दो संस्करण में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने कई अच्छे खिलाड़ियों को पिछले सीजन में अपने खेमे में शामिल किया था लेकिन उसके बावजूद उनके प्रदर्शन में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिला है। हालांकि अब तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि आगामी सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करें और इस जबरदस्त टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक और बार अपने नाम करें।

আরো ताजा खबर

IND vs BAN Test: पहली पारी में 149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश, भारतीय गेंदबाजों ने अच्छे से कराया नागिन डांस

IND vs BAN 1st Test (Source X)भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में दोनों टीमों ने पहली पारी की बैटिंग...

LLC खेलने के लिए उत्साहित हैं Shikhar Dhawan, खास पोस्ट के जरिए दिया कड़ा संदेश

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)भले ही Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी वो इस खेल से दूर नहीं...

इधर विराट कोहली का डांस वायरल हो रहा है, उधर दूसरी पारी में भी रोहित अपना विकेट गिफ्ट में दे गए

Virat Kohli and Rohit Sharma (Pic Source-X)टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो चुका है। इस मैच के खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम...

IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में बुमराह ने फेंकी बूम-बूम याॅर्कर, उखड़ गए स्टंप, देखें वायरल वीडियो

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शानदार याॅर्कर गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।...