Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाड़ी और हर एक फैन बस अब ऋषभ पंत की वापसी होते हुए देखना चाहता है, हाल ही में इस खिलाड़ी ने एक प्रदर्शनी मैच भी खेला था। जिसके देख उनके फैन्स उत्साह से लबरेज हो गए थे, दूसरी ओर पंत ने क्रिकेट के साथ-साथ ज्ञान देने का भी काम शुरू कर दिया है और उसका नजारा इंस्टा स्टोरी पर दिखा है।
अगले साल हो सकती है पंत की वापसी
हर दिन ऋषभ पंत की वापसी को लेकर नई-नई रिपोर्ट्स सामने आती रहती है, भले ही इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। लेकिन इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत की वापसी होती नजर नहीं आ रही है, ऐसे में अब अगले साल यानी की 2024 में आपको ऋषभ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
नेचर के काफी करीब रहने लगे हैं अब ऋषभ पंत
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं इन दिनों ऋषभ पंत।
*पंत लाइफ से जुड़ी हर अपडेट इंस्टा पर देते हैं फैन्स को।
*हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर लगाया था उन्होंने एक संदेश।
*जिसमें उन्होंने नेचर से जुड़ी 6 चीजों को बताया था बेस्ट डॉक्टर।
इंस्टा स्टोरी पर ये संदेश शेयर किया है ऋषभ पंत ने
बल्लेबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर भी है इस खिलाड़ी का फोकस
Rishabh Pant (@rishabpant) द्वारा साझा की गई पोस्ट
पंत के ना होने से कई खिलाड़ियों को हुआ फायदा
ऋषभ पंत को टीम इंडिया से खेले 8 महीने हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह 2 विकेटकीपर-बल्लेबाज अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। जहां इस लिस्ट में ईशान किशान और केएस भरत का नाम शामिल है, जो इंटरनेशनल लेवल पर लाल गेंद के खिलाफ खेल चुके हैं। साथ ही संजू को भी पंत के ना होने पर लगातार मौके मिल रहे हैं, तो जितेश शर्मा का भी चयन टीम इंडिया में होने लगा है। लेकिन इन सभी में से, सबसे ज्यादा मौके का फायदा ईशान किशान ने उठाया है और उन्हें वनडे के साथ-साथ टेस्ट में भी अपना बेस्ट दिया है।