Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल के अलावा Ravindra Jadeja का बल्ला जमकर चला था, इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। वहीं अब इस मैच के बीच से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां इस तस्वीर का कनेक्शन सर जडेजा के बल्ले से है और फैन्स को भी ये तस्वीर कापी पसंद आई है।
केएल राहुल और Ravindra Jadeja ने बनाए कितने रन
टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट मैच में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की, जहां इस दौरान 139 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने 84 रनों की पारी खेली। तो दूसरी ओर Ravindra Jadeja ने भी अर्धशतक लगाया और उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बना डाले। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं और आकाश दीप के साथ Jasprit Bumrah क्रीज पर मौजूद हैं।
Ravindra Jadeja के बल्ले की तस्वीर हुई सुपर वायरल
*गाबा टेस्ट मैच से Ravindra Jadeja के बल्ले की एक तस्वीर हो रही है वायरल।
*तस्वीर में जडेजा के बल्ले के बैक साइड पर नीचले हिस्से पर घोड़ा की तस्वीर बनी है।
*घोड़े की तस्वीर के नीचे अंग्रेजी में लिखा है- Marwadi Stallion यानी मारवाड़ी घोड़ा।
*जडेजा को है घोड़ों का शौक, उन्होंने Farm House में पाल रखे हैं कई सारे घोड़े।
एक नजर Ravindra Jadeja की वायरल तस्वीर पर
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
सर जडेजा का जश्न शानदार रहता है हमेशा से
And the famous sword celebration is out… ⚔#RavindraJadeja completes a fine half-century under pressure, as #TeamIndia marches on post Lunch break!#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 4 | LIVE NOW on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/jt7CsSe9Md
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
रोहित शर्मा को लेकर फिर से पुजारा ने दिया बयान
दूसरी ओर गाबा टेस्ट मैच में रोहित शर्मा फिर से फेल रहे, ऐसे में वो सिर्फ और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा रोहित को लेकर फिर से बयान दिया, जो अब काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। अपने बयान में पुजारा ने कहा कि- जिस गेंद पर रोहित शर्मा आउट हुए यह ड्राइव वाली गेंद नहीं थी, उन्होंने इस गेंद पर गलत शॉट खेला और इसी वजह से रोहित आउट हो गए। साथ ही पुजारा ने कहा कि- रोहित पारी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन आप नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसका दबाव उन पर दिख रहा है।