Team India (Photo Source: Instagram)
इस वक्त भारतीय टीम का प्रदर्शन देख बाकी टीमों में खौफ पैदा हो गया है, जहां रोहित की सेना लगातार एक के बाद एक जीत अपने नाम कर रही है। धर्मशाला में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, वहीं जीत के बाद टीम का माहौल बेहद अलग था और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम अभी तक नहीं हारी है एक भी मैच
जी हां, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं और इन सभी 5 मैच में भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिखी है। रोहित एंड कम्पनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, फिर पाकिस्तान और उसके बाद बांग्लादेश के साथ-साथ न्यूजीलैंड को मात दी है। वहीं अब टीम इंडिया का छठा मैच इंग्लैंड से होना है, जो 29 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा।
इस बार Best Fielder का नाम अनोखे तरीके से आया सामने
*कल धर्मशाला में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर 5वीं जीत की अपने नाम।
*मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी को Best Fielder के नाम का था इंतजार।
*इस बार Spider Cam के जरिए किया गया Best Fielder के नाम का ऐलान।
*श्रेयस अय्यर बने Best Fielder, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मस्ती देखने लायक थी।
भारतीय टीम के Best Fielder का नाम आया कुछ ऐसे सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
शमी और विराट थे इस मुकाबले के हीरो
मोहम्मद शमी को अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने अपना पहला मैच खेला। इसी मैच में शमी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया और 5 विकेट चटका कर खुद को साबित कर दिया। वहीं बल्लेबाजी में एक फिर से कोहली की विराट पारी देखने को मिली, जहां इस खिलाड़ी ने 95 रन बनाते हुए टीम की जीत को आसान बना दिया। इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कल काफी कैच भी छूटे थे और जो टीम पर भारी पड़ सकते थे।
विराट कल भी गजब लय में थे
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)