BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सचिन तेंदुलकर का बड़ा खुलासा, कहा- पिता से किया हुआ वादा निभाने के लिए चुकानी पड़ी भारी कीमत

#image_title

Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

मास्टर ब्लास्टर नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के फैंस दुनियाभर में हैं। फैंस उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2014 में खेल को अलविदा कह दिया था। इतना ही नहीं 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाला यह खिलाड़ी आने वाले युवा पीढ़ी के लिए भी आयडल होंगे।

हालांकि सचिन तेंदुलकर के रोल मॉडल बनने के पीछे कई कहानियां रही हैं। उन्हें कई बार इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है। इस उपलब्धि को पाने के लिए वह कड़ी मेहनत करने के साथ साथ गलत आदतों से भी दूर रहें। वहीं इससे जुड़ा उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया है।

अपने पिता से किए गए वादे को निभाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी- सचिन तेंदुलकर 

बता दें सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि, उन्हें अपने पिता से किए गए वादे को निभाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि, जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था तब मैंने अपनी स्कूलिंग पूरी कर ली थी। मुझे कई सारे प्रमोशनल ऑफर मिलने लगे थे। लेकिन मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि, तुम कभी भी तंबाकू का विज्ञापन नहीं करोगे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे इसके लिए कई कंपनियों ने ब्लेंक चेक भी ऑफर किए लेकिन मैंने उन ऑफर्स को ठुकरा दिया। दरअसल मैंने यह वादा अपने पिता से किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि, तुम एक रोल मॉडल हो और बहुत सारे लोग तुम्हें फॉलो भी करते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि, इसलिए मैनें कभी भी तंबाकू और शराब का विज्ञापन नहीं किया। साल 1990 में मेरे बैट पर स्टीकर नहीं था क्योंकि मेरे पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं था। लेकिन टीम में हर कोई दो ब्रांड Wills और Four Square का प्रचार कर रहा था।

Exit mobile version