Virat Kohli Deepfake video goes viral
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। उनका एक नकली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटिंग एप का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा दिखाकर साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए ऐसे वीडियो तैयार कर रहे हैं।
एआई तकनीक का इस्तेमाल कर बनाए गए इस डीपफेक वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सचमुच विराट कोहली बेटिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रहे हैं। वायरल वीडियो में शुरुआत में न्यूज एंकर बेटिंग प्लेटफॉर्म में बारे में बातें करती हैं।
इसके बाद फिर विराट कोहली उसी बेटिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हैं और यह कहते हुए नजर आते हैं कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म से काफी रुपये जीते हैं। साइबर अपराधियों ने विराट कोहली और एक नामी गिरामी चैनल के न्यूज एंकर का डीप फेक वीडियो बनाकर यह प्रमोशनल वीडियो तैयार किया है।
यहां देखें वो विराट का वो डीपफेक वीडियो
Then there is this deepfake of Virat Kohli where an advertisement first shows a deepfake of a TV newscaster announcing how he has won big on a betting app, followed by Kohli saying how “hands are shaking” after winning Rs 8 lakh pic.twitter.com/4fzW4fXO4b
— Soumyarendra Barik (@imsoumyarendra) November 24, 2023
विराट कोहली की बात करें तो वह एक बार फिर से आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जहां उद्घाघटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
विराट कोहली का लक्ष्य आईपीएल 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और आरसीबी को खिताब दिलाने की उम्मीद कर रहे होंगे।
हाल ही में आरसीबी की महिला टीम ने WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी जीती। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में मेन्स टीम भी खिताब जीतने का प्रयास करेगी।
आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 के लिए
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम करन, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन