
(Image Credit-Instagram)
IPL 2025 के दौरान ऋषभ पंत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो कभी हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं और कभी गंभीर दिखते हैं। लेकिन इस बार पंत का जो वीडियो आया है, वो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा और इस वीडियो में LSG के कप्तान का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है।
ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक शांत रहा है
लखनऊ सुपर जायंट्स कभी हार रही है और कभी जीत रही है, इस बीच टीम के कप्तान यानी की ऋषभ पंत अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। जहां अभी तक इस सीजन पंत ने जितने भी मैच खेले हैं, उन मैचों में उनका बल्ला शांत ही रहा है। ऐसे में फैन्स का कहना है कि, ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की रकम और कप्तानी का काफी प्रेशर है जिसके चलते वो बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं। ऐसे में देखना होगा आगे आने वाले मैचों में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है और वो कितने रन बनाते हैं।
ऋषभ पंत का ये वायरल वीडियो अभी तक नहीं देखा क्या?
*लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है काफी प्यारा वीडियो।
*इस वीडियो में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने की आवेश खान के परिवार से मुलाकात।
*पंत ने पहले आवेश के माता-पिता से नमस्कार किया और फिर बाद में दोनों से गले भी मिले।
*ऋषभ से मिलकर काफी खुश दिखे आवेश के घर वाले, फैन्स को भी पसंद आया ये जेस्चर।
एक नजर डालते हैं ऋषभ पंत के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
दोनों टीमों के लिए खिलाड़ी साथ में Chill करते हुए नजर आए
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
अभी तक कैसा रहा है LSG टीम का प्रदर्शन?
दूसरी ओर अभी तक IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, जहां ये टीम कुल 4 मैच खेल चुकी है। जिसमें से LSG को 2 मैचों में जीत मिली है, तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं जब भी टीम हारती है, तो LSG के मालिक कप्तान पंत की मैदान पर ही क्लास लगाने लग जाते हैं और ये उनकी पुरानी आदत है।