BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

संसद बनते ही अपनी मनमानी कर रहे हैं शाकिब अल हसन, सरेआम फैन को जड़ा थप्पड़; देखिए वायरल वीडियो

#image_title

Shakib Al Hasan. (Image Source: X)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 7 जनवरी को देश में हुए आम चुनावों में संसद पद का चुनाव जीत लिया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के लिए मगुरा-1 से चुनाव लड़ने वाले शाकिब ने बांग्लादेश के आम चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है।

खबरों के अनुसार, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने प्रतिद्वंद्वी काजी रेजाउल हुसैन के खिलाफ 1,50,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर वह मगुरा-1 से संसद बने हैं। काजी रेजाउल हुसैन को इस शीट पर केवल 45,993 वोट मिले। इस बीच, बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर ने चुनाव प्रचार के लिए क्रिकेट से छुट्टी की थी और चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में जमकर हिस्सा लिया था।

संसद बनते ही Shakib Al Hasan ने फैन को लगाया थप्पड़

खैर, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपनी हरकतों के कारण आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान का हाल ही में एक चुनाव प्रचार इवेंट के दौरान उबासी लेने का वीडियो वायरल हुआ था, और साथ ही उन्होंने फैंस को सेल्फी देने के लिए दिलचस्पी न दिखाकर भी खूब सुर्खियां लूटी थी। अब एक बार फिर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) विवादों में आ गए हैं।

यहां पढ़िए: क्या धोनी को शीशा-हुक्का पीने की आदत है? MSD के हुक्का पीते हुए वायरल वीडियो के बाद जॉर्ज बेली के सनसनीखेज खुलासे ने मचाया हंगामा

दरअसल, शाकिब ने सेल्फी मांगने पर एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 जनवरी को चुनाव के दिन शाकिब को एक मतदान केंद्र पर खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। जैसे ही स्टार ऑलराउंडर अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे, उन्हें फैंस ने घेर लिया और भीड़ में से एक सदस्य ने कथित तौर पर उन्हें पीछे से पकड़ लिया।

जिस पर स्टार क्रिकेट ने तीखी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद मामला गरमा गया, और शाकिब ने अपना आपा खो दिया। नतीजन, बांग्लादेश के कप्तान ने स्थिति को संभालने के लिए फैन को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यहां देखिए वो विवादित वीडियो –

Shakib Al Hasan slapped a fanpic.twitter.com/oJrnWlfpDw

— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) January 8, 2024

Exit mobile version