Ravi Ashwin (Pic Source-X)
भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद खुद इस बात की पुष्टि की।
रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। ऐसे कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं जो रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को अपने दम पर जिताए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन वापस अपने घर चेन्नई पहुंचे जहां उनका स्वागत शानदार तरीके से हुआ।
रविचंद्रन अश्विन घर पहुंचकर अपने पिता के गले मिले और साथ ही पड़ोसियों ने भी उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। अपने माता-पिता को देख रविचंद्रन अश्विन भी काफी इमोशनल नजर आए।
यह रही वीडियो:
#WATCH | Tamil Nadu: People extend a warm welcome to cricketer Ravichandran Ashwin as he arrives at his residence in Chennai, a day after announcing his retirement from International Cricket. pic.twitter.com/rUt5BFX3rA
— ANI (@ANI) December 19, 2024
चाहे कोई भी फॉर्मेट हो रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। उनके आंकड़ों की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैच में 25.76 के औसत से 3503 रन बनाए हैं जबकि 24 के औसत से 537 विकेट झटके हैं। 116 वनडे मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 86.96 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। यही नहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम 156 विकेट है।
65 टी20 में बेहतरीन ऑलराउंडर ने 22.32 के औसत से 72 विकेट झटके हैं जबकि 115 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 160 रन है। भले ही रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
तीसरे टेस्ट मैच के बाद 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया था जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेजबान आस्ट्रेलिया ने जीता था। अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। आगामी मैच को दोनों ही टीमें जरूर अपने नाम करना चाहेगी।