BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

संदीप लामिछाने के साथ रोहित शर्मा को तस्वीर खिंचवाना पड़ा महंगा, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई भारतीय कप्तान की जमकर क्लास

संदीप लामिछाने के साथ रोहित शर्मा को तस्वीर खिंचवाना पड़ा महंगा, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई भारतीय कप्तान की जमकर क्लास

#image_title

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले के बाद विरोधी टीम के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को ऑटोग्राफ दिया था इसके बाद तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की। दरअसल नेपाल के शानदार स्पिनर संदीप लामिछाने के ऊपर रेप का आरोप लगा था।

भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को एशिया कप 2023 में महत्वपूर्ण मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने नेपाल को D/L नियम के मुताबिक 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

संदीप लामिछाने की बात की जाए तो उनके ऊपर 2022 में एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। संदीप लामिछाने को अक्टूबर 2022 में पुलिस की हिरासत में लिया गया था और फिर 13 जनवरी 2023 को उन्हें रिलीज किया गया था। इन सब की वजह से उन्हें नेपाल क्रिकेट संघ (NCA) द्वारा निलंबित भी कर दिया गया था लेकिन जब उन्हें रिलीज किया गया तब उनके ऊपर से निलंबन भी हटा दिया गया था।

मार्च 2023 में विदेश यात्रा के लिए शीर्ष अदालत से मंजूरी मिलने के बाद नेपाल क्रिकेटर संदीप लामिछाने इस समय जमानत पर बाहर है।

रोहित शर्मा ने संदीप लामिछाने की जर्सी पर साइन किया

बता दें, X में कई तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा संदीप लामिछाने की जर्सी को साइन कर रहे हैं। यही नहीं नेपाल टीम के स्पिनर और भारतीय टीम के क्रिकेटर दोनों साथ में खड़े होकर हंसते हुए तस्वीर भी खिंचवा रहे हैं।

Nepali star cricketer, Sandeep Lamichhane meet Team Bharat skipper, Rohit Sharma and collected his autograph on his jersey after the match in Asia Cup. 🫶
🇳🇵🤝🇮🇳 #NepalCricket #BharatCricket #Bharat #TeamBharat #SandeepLamichhane #RohitSharma #AsiaCup2023 #AsiaCup pic.twitter.com/NzyAzZZ14M

— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 5, 2023

इसी साल की शुरुआत में स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने लामिछाने के रेप के आरोप के कारण कीर्तिपुर में वनडे मैच के बाद उनका अभिवादन करने से इनकार कर दिया था। नेपाल टीम की बात की जाए तो उन्होंने एशिया कप 2023 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और इसी वजह से वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाए।

Exit mobile version