Sanju Samson and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 114 गेंदों में 108 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं यह संजू के वनडे करियर का पहला शतक भी था।
इस शतक के साथ संजू उन एलीट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ा है। संजू के अलावा और भी कुछ भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक बनाया है। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने प्रोटीज टीम के खिलाफ शतक लगाया है।
1. WV Raman
WV Raman. (Photo Source: Twitter)
हमारी लिस्ट में पहला नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कोच वूरकेरी वेंकट रमन का आता है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा था। बता दें कि रमन ने यह कारनामा साल 1992 में किया था। साथ ही बता दें कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही शतक लगाया, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था।
2. सचिन तेंदलुकर
Sachin Tendulkar. (Image Source: BCCI-IPL)
हमारी लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आता है। बता दें कि सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 में लगाया था। इसके अलावा आपको बता दें कि सचिन अपने क्रिकेट करियर में शतकों का शतक लगाया है।
3. सौरव गांगुली
Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
दादा और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली भी उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका जाकर शतक ठोका है। बता दें कि गांगुली ने भी ये कारनामा साल 2001 में साउथ अफ्रीका दौरे पर किया था।
4. यूसुफ पठान
Yusuf Pathan (Image Credit- Twitter)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप 2011 विजेता टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान भी उन पांच खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा है। बता दें कि यूसुफ ने यह कारनामा साल 2011 में किया था।
5. विराट कोहली
Virat Kohli. (Photo Source: X(Twtter)
माॅडर्न डे क्रिकेट के बेताज बादशाह और रन मशीन के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान भी विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में शतक ना जड़ा हो, ऐसा नहीं हो सकता। गौरतलब है कि चेज मास्टर ने साल 2018 साउथ अफ्रीका दौरे पर कुल शतक जड़े थे।
इसके अलावा वह एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं, जहां पर एक बार फिर उनकी निगाहें शतक के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होंगी।