Skip to main content

ताजा खबर

संजू सैमसन ने कोच को दिया अपनी सफलता का श्रेय, खोला ड्रेसिंग रूम का सबसे बड़ा राज

Sanju Samson (Photo Source: Getty Images)

भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने अपने करियर में मिली हालिया सफलता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे कोलकाता नाइट राइडर्स में आईपीएल के शुरुआती दिनों के दौरान भारतीय कोच गौतम गंभीर की सलाह और भारतीय क्रिकेट सेटअप ने खेल के प्रति उनके दृष्टिकोण को आकार देने में मदद की।

इस साल की शुरुआत में टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद कोहली और शर्मा के संन्यास के बाद सैमसन अब भारत के टी20 ओपनर बनने की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार T20I में उनके बल्ले से तीन शतक आए हैं, जिसके बाद से टी-20 टीम में उनकी जगह पक्की नजर आ रही है।

सैमसन ने दो शतक तो साउथ अफ्रीका दौरे पर लगाए। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलता मिलने के बाद गंभीर की मेंटोरशिप को श्रेय दिया है। उन्होंने ड्रेसिंग रूम का वो राज खोला, जिसके बाद से उनका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंचा।

संजू सैमसन ने गौतम गंभीर को लेकर किया बड़ा खुलासा

सैमसन ने पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में कहा, “जब वह (गौतम गंभीर) भारतीय टीम में आए तो ड्रेसिंग रूम में उन्होंने मुझसे कहा ‘संजू, मुझे पता है कि तुम्हारे पास क्या है। तुम्हारे पास कुछ खास है। मैं किसी भी हालत में तुम्हें सपोर्ट करूंगा’। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं मैदान पर जाकर हर पारी में खुद को अभिव्यक्त करूं। कोच के इस तरह के संवाद ने मुझे क्लियरिटी और कॉन्फिडेंस दिया।”

विकेटकीपर ने कहा कि असफलता मिलने पर वह निराश थे और कोच के भरोसे पर खरे उतरने के लिए बेकरार थे। सैमसन ने कहा, ”कुछ मैचों में आउट होने के बाद आप दबाव महसूस करने लगते हैं क्योंकि किसी शख्स के सपोर्ट के बावजूद आप उम्मीदों के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। मैंने आम इंसाम के तौर सोचा कि ‘संजू’ तुम्हें कुछ करके दिखाना होगा और कोच ने जो भरोसा जताया है, उसपर खरा उतरना ही होगा।”

बता दें कि, सैमसन की पहली आईपीएल टीम केकेआर थी, जिसके कप्तान गंभीर कप्तान थे। उन्होंने कहा, “हां, ऐसा ही रहा है। गौतम गंभीर के साथ मेरा रिश्ता छोटी उम्र से ही अच्छा था। मेरी पहली आईपीएल टीम केकेआर थी। जब मैं 14 साल का था तो उन्होंने मुझे अपनी बी टीम में चुना। 17 साल की उम्र में मैं केकेआर की मुख्य टीम में शामिल हो गया। तब केकेआर ने गौतम गंभीर के नेतृत्व में चैंपियनशिप जीती।”

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर किए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में तकरार!

Nathan McSweeney (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मुकाबलों के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इसमें नाथन मैकस्वीनी का नाम शामिल नहीं है। उन्हें पहले...

ब्रूक से लेकर जायसवाल तक, इन 5 क्रिकेटरों ने साल 2024 में बनाए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

Harry Brook and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)Most runs in international cricket in 2024: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। यह साल कुछ क्रिकेटरों...

साल 2024 के 7 ऐसे मुकाबले जिसे देख थम गई थी फैंस की सांसे

SRH vs RR (Pic Source-X)क्रिकेट के मैदान में हर रोज हमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। खासकर अगर टी20 मैच हो तब तो उसका रोमांच...

VHT में आया श्रेयस अय्यर का तूफान, 51 गेंदों में ठोका शतक, लगाए 10 गगनचुंबी छक्के

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए, अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र...