S Sreesanth And Sanju Samson (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत बहुत अच्छी की लेकिन टीम इस मोमेंटम को बरकरार नहीं रख सकी। जिसका नतीजा यह हुआ कि यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। वहीं इस सीजन इस टीम के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा।
बता दें संजू सैमसन ने इस सीजन कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ मैचों में उनकी बैटिंग परफॉरमेंस ने उनके फैंस को काफी निराश किया। वहीं संजू सैमसन के प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि उन्हें सुनील गावसकर की बात माननी चाहिए थी।
मैं संजू सैमसन को सपोर्ट करता हूं- एस श्रीसंत
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एस श्रीसंत ने कहा कि, मैं संजू सैमसन को सपोर्ट करता हूं क्योंकि वह मेरी कप्तानी में अंडर-14 खेल चुके हैं। मैंने उनसे हमेशा यही बात कही है कि सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रन बनाए। ईशान किशन और ऋषभ पंत इस मामले में संजू सैमसन से काफी आगे हैं। पंत भले ही अभी चोटिल हैं लेकिन वह जल्द वापसी करेंगे।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते आगे कहा कि, मैंने हाल ही में उनसे (ऋषभ पंत) मुलाकात की थी और उन्हें यकीन है कि, वह 6-8 महीने में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। आईपीएल 2023 में संजू सैमसन 2-3 मैचों में जिस तरह से आउट हुए हैं, उसके बाद सुनील गावस्कर ने कहा था कि पहले 10 गेंदों तक खुद को समय दो और विकेट को पढ़ने की कोशिश करो। हम सभी को पता है आपके पास बहुत टैलेंट है।
एस श्रीसंत ने आगे कहा कि, सुनील गावस्कर ने संजू को कहा था कि अगर आप 12 गेंद खेलने के बाद एक भी रन नहीं बनाते हैं तब भी आप अगले 25 गेंद में 50 रन बना सकते हैं। हालांकि जब इस सीजन राजस्थान की टीम अपना आखिरी मैच हारी तब भी संजू सैमसन ने यही कहा था कि उनके खेलने का अंदाज कुछ ऐसा ही है। वो इसे नहीं बदल सकता।