Sanju Samson (Photo Source: IPL/BCCI)
SRH ने जारी सीजन के क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन के फाइनल में पहुँचने वाले दूसरी टीम बन गई है। SRH के लिए स्पिनर अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने आखिरी समय पर मैच पलटा जिसने हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और मुख्य कोच टॉम मूडी इस बात से हैरान हैं की राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को क्यों नहीं भेजा। उनका मानना है की रियान पराग के बाद पांचवें नंबर पर हेटमायर को बल्लेबाजी करना चाहिए था , क्योंकि वह इन दो स्पिनरों के कहर को रोक सकते थे और मैच का नतीजा कुछ और आता।
मूडी ने बताया की कैसे SRH की स्पिन गेंदबाजी कमजोर कड़ियों में से एक थी
मूडी का मानना है की SRH की गेंदबाजी में स्पिनर की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन राजस्थान ने उस कमजोर कड़ी को डोमिनेट करने का मौका दिया।
टॉम मूडी ने ESPNCricinfo से बात करते हुए कहा-
“यह पूरी तरह से समझ की बात थी की हेटमायर को ध्रुव जुरेल से आगे बल्लेबाजी करने जाना चाहिए था। जुरेल ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन अगर वह हेटमायर के बाद जाता तो भी अच्छी बल्लेबाजी करता। राजस्थान को बस उन बाएं हाथ के 2 गेंदबाजों की टारगेट करना था जो बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण हेटमायर अच्छे से कर सकते थे। SRH के पास स्पिनर के नाम पर कुछ नहीं था, फिर भी राजस्थान ने इतना बड़ा ब्लंडर किया।”
वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन का मानना है कि अगर शाहबाज अहमद के स्पैल शुरू करने के बाद RR ने दाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज को भेजा होता तो शायद कमिंस अगले ओवर के लिए अभिषेक शर्मा को गेंद नहीं देते और अभिषेक का खतरा टीम के ऊपर से टल जाता।