
Sanju Samson and Abhinav Mukund (Pic Source-X)
भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 4-1 से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने काफी अच्छी वापसी की और बचे हुए सभी चार मैच अपने नाम किए।
पांचवे और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने यह पारी तब खेली जब भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट 5 ओवर के भीतर ही 40 रन पर खो दिए थे।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद भी संजू सैमसन की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा की। अभिनव मुकुंद ने कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन जिस जगह पर हैं वहां किसी के लिए भी काफी चुनौती होगी। उनके पास टैलेंट की कमी नहीं है। कभी-कभी वो आपको परेशान कर देते हैं और मैच्योरिटी के साथ नहीं खेलते हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल में कप्तानी करने से उनके खेल में काफी निखार देखने को मिला है। उन्होंने मुझसे पहले यह बात कही थी कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है और उनका खेल और भी बेहतर हुआ है।’
भारतीय क्रिकेट में इस समय विकेटकीपर को लेकर काफी चुनौती है: अभिनव मुकुंद
अभिनव मुकुंद ने आगे कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट में इस समय विकेटकीपर को लेकर काफी चुनौती दिख रही है और संजू सैमसन ने इस महत्वपूर्ण मैच में सब को यह बता दिया है कि वो अभी भी है और ऐसी मुश्किल परिस्थिति में उनके ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।’
अंतिम मैच में मेजबान अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 125 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने दो विकेट अपने नाम किए।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

