

IPL 2025 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जहां इस टीम ने हाल ही में मुंबई को मात दी है। इस दौरान LSG ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था, ऐसे में मुंबई टीम भी टारगेट के करीब जा रही थी। तब स्टेडियम में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे जुड़ी तस्वीर अभी तक वायरल हो रही है।
तिलक वर्मा को लेकर काफी ज्यादा बवाल हुआ था
जी हां, LSG के खिलाफ जब मुंबई टीम टारगेट का पीछा कर रही थी, उसी दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने बवाल खड़ा कर दिया था। दरअसल, MI टीम धीरे-धीरे विशाल टारगेट के करीब पहुंच रही थी, तब ही तिलक वर्मा बीच में ही रिटायर्ड आउट होकर वापस आ गए और उनकी जगह मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी करने चले गए थे। जिसके बाद भी मुंबई टीम हार गई और फिर इस फैसले को काफी गलत बताया गया।
संजीव गोयनका ने ये कौनसा मंत्र पढ़ डाला था बीच मैच में?
*लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक की एक तस्वीर हो रही है काफी वायरल।
*जहां संजीव गोयनका की ये तस्वीर MI के खिलाफ हुए मैच के दौरान की है।
*इस दौरान गोयनका टीम की जीत के लिए प्रार्थना करते हुए नजर आए तस्वीर में।
*उनके हाथ में थी एक पर्ची औग आंख बंद करके वो लगातार प्रार्थना करने में लगे थे।
ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी संजीव गोयनका की
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker (@crictracker)
जीत के बाद क्या बोले LSG टीम के खिलाड़ी?
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
दो खिलाड़ियों पर मैच के बाद लगा बड़ा जुर्माना
दूसरी ओर भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ LSG ने मैच अपने नाम कर लिया था, लेकिन उसके बाद भी इस टीम के दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था। जहां मैच में स्लो ओवर रेट रखने के चलते ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, वहीं दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है उन्होंने बल्लेबाज को आउट करने के बाद कुछ इशारे किए थे और इसी के चलते पर ये जुर्माना लगा था। दिग्वेश सिंह पर इससे पहले भी जुर्माना लगा था।