Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)
टीम इंडिया आज नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेल रही है, जहां श्रेयस अय्यर ने दिवाली के दिन रनों से भरे बमों का धमाका किया है। अय्यर ने अपनी पारी के दौरान एक के बाद एक कड़क शॉट खेले, जिसे देख विरोधी टीम के खिलाड़ी भी हैरान हो गए। तो इस बीच कैमरामैन ने फिर से एक महिला फैन को वायरल कर दिया।
श्रेयस अय्यर के साथ-साथ चला सभी का बल्ला
दूसरी ओर आज बैंगलोर में श्रेयस अय्यर के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया, जिसके बाद टीम इंडिया के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एक और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा, तो उनके साथ-साथ केएल राहुल ने भी 100 का आंकड़ा पार किया, तो रोहित, गिल और विराट ने अर्धशतक अपने नाम किया। जिसके बाद फैन्स को सिराज, शमी और बुमराह से दमदार गेंदबाजी की उम्मीद है, ये तीनों ही गेंदबाज दमदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।
मिस्ट्री गर्ल की नजर नहीं हटी श्रेयस अय्यर से
*नीदरलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने लगाया शानदार नाबाद शतक।
*इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई छक्कों की कर दी बारिश।
*तभी कैमरामैन ने एक मिस्ट्री गर्ल को कर दिया फिर से वायरल।
*अय्यर के छक्के लगाने के बाद कमाल का था इस मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन।
कैमरामैन ने इस मिस्ट्री गर्ल को कर दिया वायरल
अय्यर की दमदार बल्लेबाजी आप भी देखो
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया ने कर दिया स्कोर 400 पार
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जहां 50 ओवर में भारतीय टीम ने 410 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 61 रन बनाए थे, गिल और विराट ने 51-51 रन की पारी खेली थी। तो अय्यर 128 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं केएल राहुल ने 102 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है और रोहित ने भी एक साल में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा लग रहा है कि अब टीम इंडिया लगातार 9वीं जीत अपने नाम करने वाली है।