BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रेयस अय्यर ने मारा ऐसा छक्का, सीधे Dhanashree भाभी के पास जा गिरी गेंद

श्रेयस अय्यर ने मारा ऐसा छक्का, सीधे Dhanashree भाभी के पास जा गिरी गेंद

#image_title

(Pic Source-Twitter)

श्रेयस अय्यर इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी। लेकिन आज अय्यर ने अपने प्रदर्शन सभी को चुप करा दिया, जहां इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली और इस दौरान एक गजब का नजारा भी देखने को मिला है।

छक्कों की श्रेयस अय्यर ने कर दी बारिश

जी हां, श्रेयस अय्यर ने आज लंका के खिलाफ सिर्फ छक्कों में डील की है, जहां इस बल्लेबाज ने 56 गेंदों का सामना करते हुए तेजी से 82 रन बटोरे और इस दौरान 3 चौकों के साथ-साथ 6 छक्के भी लगाए। वहीं आज के मैच में शुभमन गिल और विराट कोहली ने भी दमदार बल्लेबाजी की थी और दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए थे। वहीं अब टीम इंडिया को अपने 2 ग्रुप स्टेज मैच खेलने है, 8वां मैच टीम का 5 तारीख को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा और 9वां मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 तारीख को खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर का छक्का सीधे लगा Dhanashree Verma को!

*श्रेयस अय्यर ने खेली थी आज लंका के खिलाफ काफी दमदार पारी।
*अय्यर ने बल्लेबाजी के दौरान मारे थे कुल 6 लंबे छक्के।
*उसी दौरान एक छक्का जा गिरा युजी-Dhanashree के पास ।
*जिसके बाद काफी ज्यादा वायरल हो गई वो तस्वीर।

ये था श्रेयस अय्यर का वो दमदार छ्क्का

(Pic Source-Twitter)

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कर दिया कमाल

दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लंका टीम ने काफी ज्यादा खराब शुरूआत की। जहां इस टीम ने 22 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट खो दिए थे, इस दौरान सिराज ने फिर लंका के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए अभी तक 3 विकेट ले लिए हैं और 2 विकेट शमी को मिले हैं। वहीं आज टीम इंडिया जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। फिलहाल अंक तालिका पर अफ्रीका टीम नंबर एक पर है, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया तो चौथे पर कीवी टीम है।

सिराज को ना जाने लंका के खिलाफ क्या हो जाता है

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version