T20 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच 27 तारीख से 1 जून तक खेले जाएंगे। आज शनिवार 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का आखिरी अभ्यास मैच खेला जाएगा। वहीं, 31 मई को दो वार्म अप मैच खेले जिसमें श्रीलंका का मुकाबला आयरलैंड से हुआ और अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ हुआ। आइए जानें कैसा रहा इन 2 वार्म अप मैच का नतीजा।
श्रीलंका vs आयरलैंड (Sri Lanka vs Ireland)
आयरलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 163 रन बनाए और 8 विकेट खोए।
श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसंका (22 रन), वानिंदु हसरंगा (26), एंजलो मैथ्यूज (32*), और दसुन शनाका (23) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़ें को पार करने में असफल रहा। आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल और बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम से बस 2 खिलाड़ी ही 20 रनों के आंकड़ें को पार कर पाने में सफल रहे। पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर ने क्रमशः 21 और 26 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की पूरी टीम 18.2 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और श्रीलंका ने 41 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के तरफ से दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। मेगा टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका की यह जीत उनका मनोबल बढ़ाएगी।
स्कॉटलैंड vs अफगानिस्तान (Scotland vs Afghanistan)
Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुलबदीन नायब और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने टीम के लिए बड़ी पारी खेली बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें को पार नहीं कर सका। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। गुलबदीन नायब ने 30 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस्टोफर सोल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 99 विकेट खोकर बस 123 रन बना पाई और अफगानिस्तान ने 55 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। स्कॉटलैंड की तरफ से जॉर्ज मुन्से और मार्क वाट ने क्रमशः 28 और 34 रन बनाए, बाकी सभी बल्लेबाज 12 रनों के स्कोर के अंदर ढेर हो गए। अफगानिस्तान की तरफ से 9 गेंदबाजों ने गेंद फेंकी जिसमें मुजीब उर रहमान और करीम जनत ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए।