Skip to main content

ताजा खबर

श्रीलंका से वनडे सीरीज हारते ही इस अनचाहे क्लब में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ उनके नाम

श्रीलंका से वनडे सीरीज हारते ही इस अनचाहे क्लब में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ उनके नाम

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

Captain Rohit Sharma Unwanted Record: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। 27 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत को श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। श्रीलंका ने बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच को 110 रनों से अपने नाम किया। मेजबान श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से मात दी थी। वहीं, पहला मुकाबला टाई हो गया था।

श्रीलंका के 2-0 से सीरीज जीतने के बाद बतौर कप्तान रोहित ने एक अनचाहे क्लब में एंट्री की है। इस क्लब में रोहित से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। दरअसल, रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। श्रीलंका ने पिछले 31 सालों में भारत से सिर्फ तीन वनडे सीरीज जीती है।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज 1993 में गंवाई थी। तब मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के कप्तान थे। श्रीलंका ने अपने घर पर तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भारत को सिर्फ पहले वनडे में जीत मिली थी। उसके बाद श्रीलंका ने 1997 में वनडे सीरीज में भारत को हराया था। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे। उस वक्त भारत तीनों वनडे मैच हार गया था। दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका ने तीनों सीरीज अपने घर में जीतीं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान (Captain Rohit Sharma Unwanted Record)

1993 – मोहम्मद अजहरुद्दीन

1997 – सचिन तेंदुलकर

2024 – रोहित शर्मा

तीसरे वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर 248/7 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में 96 रन बनाए। उनके अलावा पथुम निसांका ने 45 और कुसल मेंडिस ने 59 रन का योगदान दिया। जवाब में टीम इंडिया महज 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।

रोहित ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वॉशिगंटन सुंदर 30 और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए । भारत ने 73 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालागे के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

यहाँ देखे:- SL vs IND: रंजन मदुगले 400 वनडे मुकाबलों में अंपायरिंग करने वाले पहले मैच रेफरी बने

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने का...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X)2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY ने...