BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रीलंका से मिली हार को लेकर माइकल वॉन ने वसीम जाफ़र को छेड़ा, बल्लेबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब

श्रीलंका से मिली हार को लेकर माइकल वॉन ने वसीम जाफ़र को छेड़ा बल्लेबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब

श्रीलंका से मिली हार को लेकर माइकल वॉन ने वसीम जाफ़र को छेड़ा बल्लेबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Michael Vaughan and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)

Wasim Jaffer Trolls Michael Vaughan: भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया पर एक मजाक के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को ट्रोल किया है।

वसीम जाफ़र और माइकल वॉन सोशल मीडिया पर अपनी लड़ाई के लिए जाने जाते हैं, जहां वे अक्सर जुबानी जंग में उलझे रहते हैं। पहले भी वॉन और जाफ़र कई मौकों पर एक दूसरे की टीम (भारत और इंग्लैंड) को ट्रोल कर चुके हैं। इस बार, माइकल वॉन ने ही इसकी शुरुआत की है।

माइकल वॉन ने टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया, और 0-2 से सीरीज में हार झेली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद, भारत ने श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और 50 ओवर के फॉर्मेट में हार मान ली।

इसी बीच वसीम जाफ़र अपने एक्स प्रोफाइल पर फैंस के साथ सवाल-जवाब शुरू किया, जहां वॉन ने स्मार्ट बनने के चक्कर में टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन वॉन को ये नहीं पता था कि उन्होंने शेर के मुंह में हाथ डाल दिया है, और हुआ क्या, जाफर ने उन्हें ही करारा जवाब देकर बोलती बंद करवा दी। आइए देखें दोनों के बीच क्या बात हुए-

वॉन ने जाफर को लिखा, “हाय वसीम..श्रीलंका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज का नतीजा क्या रहा? दरअसल, मैं बिजी था तो रिजल्ट देख नहीं पाया..उम्मीद है सब ठीक होगा।”

यह सुनते ही वसीम जाफ़र ने सवाल का जवाब बहुत ही अच्छे तरीके से दिया। जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड की एशेज जीत का संदर्भ दिया, जहां उन्होंने पिछले एक दशक में एक भी मैच नहीं जीता है।

जाफर ने जवाब दिया, “मैं इसे एशेज के संदर्भ में कहूंगा माइकल। भारत ने उस सीरीज में उतने ही मैच जीते जितने टेस्ट इंग्लैंड ने पिछले 12 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।”

देखें दोनों के ट्वीट 

Exit mobile version