BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रीलंका ने 13 जुलाई से शुरू हो रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की 

श्रीलंका ने 13 जुलाई से शुरू हो रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की 

श्रीलंका ने 13 जुलाई से शुरू हो रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की 

Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 13 जुलाई से शुरू हो रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि पांचवी बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान डुनिथ वेल्लागे को सौंपी गई है।

तो वहीं इस टीम में मिनोद भानुका और लाहिरू उडारा के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं। गौरतलब है कि इस टीम की घोषणा श्रीलंका के खेल व युवा मामलों के मंत्री रौशन रानासिंघे ने की है। श्रीलंका ग्रुप ए में है और इस ग्रुप में उसके अलावा ओमान ए, बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए मौजूद है। दूसरी ओर ग्रुप बी में नेपाल ए, पाकिस्तान ए, यूएई ए और भारत ए मौजूद है।

बता दें कि आठ टीमों के बीच यह टूर्नामेंट कुल 10 दिनों तक खेला जाएगा। श्रीलंका के अलावा भारत ए की कमान यश ढुल को सौंपी गई है, जबकि अभिषेक शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान ए की कमान मोहम्मद हैरिस, बांग्लादेश ए की कमान सैफ हसन, अफगानिस्तान ए की कमान शाहीदुल्लाह कमाल और नेपाए ए की कमान रोहित पौदेल को मिली है।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि 13 जुलाई से 23 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट श्रीलंका के साथ बाकी टीमें कैसा प्रदर्शन करने वाली हैं। बता दें कि टूर्नामेंट इस बार राउंड रोबिन फाॅर्मेट में खेला जाएगा, जहां पर सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आने वाली हैं।

एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका ए की पूरी टीम:

डुनिथ वेल्लागे (कप्तान), पसिंदु सोरियाबंदरा, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), अविष्का फर्नाडो, लसिथ क्रूसपुले, सहान अराचिगे, एशेन बंडारा, लाहिरू उडारा (विकेटकीपर), जेनिथ लियानगे, बिनुरा फर्नाडो, लाहिरू समराकून, इसिथा विजेसुंदरा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मधुशन और दुशान हेमंता।

Exit mobile version