BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे के लिए इयान बेल को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे के लिए इयान बेल को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे के लिए इयान बेल को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

Ian Bell of Warwickshire. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

श्रीलंका ने पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल को 21 अगस्त से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वे दौरा समाप्त होने तक टीम के साथ रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि इयान बेल 16 अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे, और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने तक तक टीम के साथ रहेंगे।

बता दें, पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि इंग्लैंड दौरे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड किसी अनुभवी खिलाड़ी को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर सकता है। अब इस दौरे के शुरू होने से पहले टीम ने इयान बेल को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इयान बेल की बात की जाए तो वो काफी अनुभवी खिलाड़ी है और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में भी गिना जाता है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के CEO एशले डी सिल्वा ने कहा, ‘हमने इयान को इसलिए नियुक्त किया है, ताकि खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनके इनपुट से इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम को मदद मिलेगी।’

यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। श्रीलंका (50 अंक) WTC की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (36.54 अंक) 6वें स्थान पर है।

इयान बेल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है

बता दें, इयान बेल ने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 205 टेस्ट पारी में 42.69 के बेहतरीन औसत से 7,727 रन बनाए हैं। उनके नाम 25 अर्धशतक और 15 शतक हैं। इयान बेल का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास में भी काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 524 पारी में 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इयान बेल के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें इंग्लैंड की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और श्रीलंका को इससे काफी फायदा मिलेगा। हाल ही में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

Exit mobile version