Sanath Jayasuriya (Image Credit- Twitter X)
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने आज 14 दिसंबर को अपने क्रिकेट ढांचे में एक बड़े बदलाव की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बता दें कि बोर्ड ने आज पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी व कप्तान सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया है।
साथ ही जयसूर्या का यह कार्यकाल कुल 1 साल को होगा, जिसमें वह श्रीलंका क्रिकेट टीम से बेस्ट क्रिकेट निकलवाने के लिए जिम्मेवार होंगे। इसके अलावा अपने इस कार्यकाल के दौरान वह टीम में एक नए तरह का पेशेवर माहौल तैयार करने के साथ, टीम रणनीति, मैनेजमेंट और सभी खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ से उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाना उनका प्रमुख लक्ष्य होगा।
SLC ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
बता दें कि सनथ जयसूर्या को क्रिकेट सलाहकार नियुक्त करने की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- श्रीलंका क्रिकेट तत्काल प्रभाव से एक वर्ष की अवधि के लिए श्री सनथ जयसूर्या को पूर्णकालिक ‘क्रिकेट सलाहकार’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करता है।
Sri Lanka Cricket wishes to announce the appointment of Mr. Sanath Jayasuriya as the full- time ‘Cricket Consultant,’ for a period of one year, with immediate effect.
Sri Lanka Cricket wishes to announce the appointment of Mr. Sanath Jayasuriya as the full- time ‘Cricket Consultant,’ for a period of one year, with immediate effect.
Under this role, Jayasuriya will be responsible for ensuring that SLC national programs achieve an optimum level… pic.twitter.com/nFN0W9dq1L
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) December 14, 2023
Under this role, Jayasuriya will be responsible for ensuring that SLC national programs achieve an optimum level… pic.twitter.com/nFN0W9dq1L
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) December 14, 2023
दूसरी ओर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में जयसूर्या की नियुक्ति के बाद श्रीलंका के खेल और युवा मामलों के मंत्री हरिन फर्नाडो ने इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार कहा- नई समिति की नियुक्ति, तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
तो वहीं आपको 54 वर्षीय सनथ जयसूर्या के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह श्रीलंका के कुछ महानतम खिलाड़ियों में शामिल हैं। श्रीलंका के लिए उन्होंने 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6973 टेस्ट, 13430 वनडे व 629 टी20 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम गेंदबाजी में टेस्ट में 98, वनडे में 323 और टी20 में 19 विकेट दर्ज हैं।