Srilanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि टीम ने अपनी टेस्ट टीम की कमान 32 वर्षीय धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के हाथों में सौंपी है। बता दें कि इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने दी है, जो श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में लीड करने वाले कुल 18वें खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि वह टीम में दिमुथ करूणारत्ने को रिप्लेस करेंगे।
गौरतलब है कि करूणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की 30 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें टीम को 12 में जीत, 12 में हार और 6 मैचों में ड्राॅ का सामना करना पड़ा था। तो वहीं करूणारत्ने की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत साल 2019 में आई थी, जब टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके साथ ही श्रीलंका पहली ऐसी एशियाई टीम बन गई थी, जिसने साउथ अफ्रीका में ये कारनामा किया था।
इसके अलावा करूणरत्ने को कप्तान बनाए जाने के बाद उनके खेल में निखार आया, और टीम का वातवरण भी शानदार रहा। दिमुथ ने अपनी कप्तानी के समय 49.86 की औसत से रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर से 40.93 की औसत से काफी ज्यादा रहा। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि दिमुथ को रिप्लेस करने वाले धनंजय डी सिल्वा कप्तानी मिलने के बाद कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।
धनंजय डी सिल्वा के टेस्ट करियर पर एक नजर
तो वहीं आपको धनंजय डी सिल्वा के टेस्ट करियर के बारे में बताएं तो साल 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से वह श्रीलंका के लिए 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.84 की औसत से कुल 3301 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें- ICC ने इस नियम में किया बदलाव, अब फील्डिंग टीम के स्टंपिंग अपील पर काॅट बिहाइंड की जांच नहीं की जाएगी