ICC (Image Credit- Twitter X)
ICC annual conference: कोलंबो (श्रीलंका) 19 से 22 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह पहली बार है जब आईसीसी का वार्षिक आयोजन किसी एशियाई क्षेत्र में किया जा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि दुनिया भर के 108 आईसीसी सदस्य देशों के 220 से अधिक प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इन प्रतिनिधियों में अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्वी एशिया प्रशांत और यूरोप जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन (ICC annual conference) की इस मीटिंग में क्या होता है?
विश्व भर के क्रिकेट फैंस और हितधारकों की इस प्रमुख सभा ‘आईसीसी वार्षिक सम्मेलन” में खेल की रणनीतिक प्रगति, प्रशासनिक मुद्दों और वैश्विक क्रिकेट के विकास पर विचार-विमर्श के लिए मंच के रूप में कार्य करता है।
इस बार आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में क्या मुद्दा है?
आगामी सम्मेलन की थीम ‘ओलंपिक अवसर को भुनाना’ होगा, जहां ‘विविधता और समावेश (Diversity and Inclusion)’, ‘पर्यावरणीय स्थिरता और खेल (Environmental Sustainability and the Sport)’ और ‘लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट की वापसी’ जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही वार्षिक सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण बैठक जैसे-
कार्यशालाएं और नेटवर्किंग सत्र होंगे
खेल के भविष्य के लाभ के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे
आईसीसी बोर्ड में तीन नए एसोसिएट सदस्य निदेशक कौन होंगे?
आईसीसी अध्यक्ष के कार्यकाल में कोई भी संशोधन किया जाएगा या नहीं?
सबसे महत्वपूर्ण* “चेयरमैन के कार्यकाल को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हो सकता है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, चेयरमैन का कार्यकाल दो साल से बढ़ाकर तीन साल करने का प्रस्ताव है, जबकि कार्यकाल की अधिकतम संख्या तीन से घटाकर दो करने का भी प्रस्ताव है।”
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उठे सवालों पर भी होगी चर्चा
सबसे बड़ी चर्चा का विषय 2024 के पुरुष टी20 विश्व कप के आयोजन, खासकर टूर्नामेंट के यूएसए चरण पर चर्चा होगी। आईसीसी ने लॉन्ग आइलैंड के नासाउ काउंटी में एक ड्रॉप-इन क्रिकेट स्टेडियम बनाया था, जहां पिच और आउटफील्ड पूरी तरह तैयार नहीं थी, और इन परिस्थितियों में गेंदबाजी बल्लेबाजी पर हावी रही थी। इसके चक्कर में काफी सवाल उठाए गए थे।