BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रीलंका के दासुन शनाका को घोषित किया जा रहा पनौती प्लेयर? शर्मनाक रिकॉर्ड की लगा दी डबल हैट्रिक

श्रीलंका के दासुन शनाका को घोषित किया जा रहा पनौती प्लेयर? शर्मनाक रिकॉर्ड की लगा दी डबल हैट्रिक

श्रीलंका के दासुन शनाका को घोषित किया जा रहा पनौती प्लेयर? शर्मनाक रिकॉर्ड की लगा दी डबल हैट्रिक

Dasun Shanaka (Source X)

Dasun Shanaka Duck out Record in T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू है। भारत ने 2 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें 2-0 की बढ़त हासिल की है। श्रीलंका एक ओर जहां मैच हार रही है वहीं, टीम के अनुभवी ऑल राउंडर दासुन शनाका के पीछे मानो बैड लक हाथ धोकर पीछे पड़ी है ।

दरअसल, खेले गए दोनों मैच में दासुन शनाका डक आउट का शिकार हुए हैं। पहले मैच में वह बिना गेंद खेले रन आउट हो गए थे तो वहीं, दूसरे टी20 मैच में वह 1 गेंद खेलकर आउट हो गए थे।

दासुन शनाका ने लगाई डक आउट की हैट्रिक

दरअसल, इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ अपने पिछले टी20 मैच में दासुन शनाका शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। इसके साथ ही उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में डक की हैट्रिक बनाई है। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि शनाका पुरुष टी20 इंटरनेशनल में लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

इससे पहले साल 2017 में शनाका भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I में शून्य पर आउट हुए थे। दासुन शनाका ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शनाका अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 2 बार डक आउट की हैट्रिक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

देखें यह आंकड़ें-

दासुन शनाका के 2 डक आउट हैट्रिक 

(0, 0, 0) in 2017 — vs AUS, IND, PAK

(0, 0, 0) in 2024 — vs NETH, IND, IND

दासुन शनाका एक समय भारत के लिए बड़ा खतरा थे, लेकिन अब वह एक बार फिर इस श्रीलंकाई टीम के डक मैन बन गए हैं। वहीं, इंटरनेट पर फैंस उन्हें पनौती प्लेयर बुला रहे तो कोई बैड लक का किंग।

भारत ने दूसरा टी20 मैच जीतकर बनाई 2-0 की बढ़त 

भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। बारिश की रुकावट के कारण भारत को जीत के लिए 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला। जिसे टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Exit mobile version