BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को नहीं मिली जगह

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को नहीं मिली जगह

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को नहीं मिली जगह

Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)

4 मार्च से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर तीन मैच की वनडे सीरीज। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

इसी के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की। बांग्लादेश टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को शामिल नहीं किया गया है। बता दें, टी20 सीरीज के पहले दो मैच 4 और 6 मार्च को सिलहट में खेले जाएंगे जबकि अंतिम मुकाबला 9 मार्च को चट्टोग्राम में होगा।

इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज चट्टोग्राम में आयोजित की जाएगी। पहला वनडे 13 मार्च, दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा और अंतिम मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।

बांग्लादेश टीम में कई शानदार खिलाड़ी है जो इस सीरीज में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। टीम की कमान नजमुल हसन शांतो को सौंपी गई है। लिटिल दास, सौम्य सरकार और मुस्तफिजुर रहमान को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इसी के साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले और दूसरे वनडे के लिए भी बांग्लादेश टीम की घोषणा हो चुकी है।

यह रही बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए:

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, नईम शेख, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह रियाद, तैजुल इस्लाम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अलिस अल इस्लाम।

पहले और दूसरे वनडे के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम , लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

Exit mobile version