Team India (Pic Source-X)
28 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यही नहीं इस जीत के साथ भारत ने एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है। भारत ने टी20 में विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 प्रारूप में 31 मुकाबलों में 21 में जीत दर्ज की है। टी20 प्रारूप में भारत ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज श्रीलंका के खिलाफ ही की है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके खिलाफ भारत ने 32 मैच में 20 में जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 30 मुकाबलों में 19 जीते है जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 27 मुकाबलों में 15 मैच अपने नाम किए है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत में 14 मैच में 13 में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 24 मुकाबलों में 13 अपने नाम किए है।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज को किया अपने नाम
बता दें, पहले टी20 को भारत ने जीता था। उस मैच में भी भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 28 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। मेजबान की ओर से कुसल परेरा ने 53 रनों का योगदान दिया जबकि पथुम निस्संका ने 32 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में बारिश की वजह से भारत को आठ ओवर में 78 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने इस मैच को तीन विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 30 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने 22* रनों की आक्रामक पारी खेली। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा।