BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट हारने के बाद भी William O’Rourke और Rachin Ravindra के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान टिम साउदी

Tim Southee (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैदान पर न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

कीवी टीम को यहां पर पांच हार और एक मुकाबले में पारी व 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला, जब मेजबान श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को इस मैदान पर पहले टेस्ट मैच में 63 रनों से हरा दिया।

हालांकि, इस हार के बाद भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन नोट करने वाला था। एक थे गेंदबाज William O’Rourke और दूसरे युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र।

William O’Rourke ने गाले टेस्ट मैच में पहली पारी में पांच विकेट, तो दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर प्रभावित किया, तो रचिन ने दूसरी पारी में 92 रन बनाकर एक छोर संभाल कर रखा था। तो वहीं अब मैच के खत्म होने के बाद कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ा बयान दिया है।

टिम साउदी ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड गाले में समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच के बाद टिम साउदी ने कहा- William O’Rourke का अब तक का टेस्ट करियर बहुत छोटा रहा है, और उन्होंने निश्चित रूप से खुद इसकी घोषणा की है। हमने न्यूजीलैंड में देखा कि वह कितना खतरनाक हो सकते हैं।

उनके पास बहुत अच्छा टेस्ट करियर बनाने का स्किल है। उनके लिए उपमहाद्वीप में अपने पहले टेस्ट में आना और मैच में 8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करना किसी खास बात से कम नहीं है। उसके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और वह एक बड़ा खिलाड़ी बन सकता है, तो William O’Rourke के बारे में पसंद करने लायक बहुत कुछ है।

साउदी ने आगे रचिन को लेकर कहा- रचिन (रविंद्र) ने हमें टेस्ट मैच चेज में बनाए रखा। हम जानते थे कि यह कठिन होने वाला है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में पिच से काफी टर्न मिल रहा था। उन परिस्थितियों में रचिन द्वारा यह एक शानदार पारी थी।

Exit mobile version