
Josh Hazlewood (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अब ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड का खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। दरअसल टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे। यही वजह है कि शानदार तेज गेंदबाज मेलबर्न और सिडनी में खेले गए चौथे और पांचवे टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे।
रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जोश हेजलवुड को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। यही नहीं टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है और तब तक जोश हेजलवुड भी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
जोश हेजलवुड की जगह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्कॉट बोलैंड ने भाग लिया था और उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था। स्कॉट बोलैंड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन मैच में भाग लिया जिसमें उन्होंने 10 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल पैट कमिंस पिता बनने वाले हैं और यही वजह है कि वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं।
पैट कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क को आगामी टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी लाइनअप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। स्कॉट बोलैंड भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

