
Dimuth Karunaratne (Photo Source: X)
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। यह मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सातवें श्रीलंकाई खिलाड़ी बनेंगे। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6-10 फरवरी तक गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कंगारू टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं दिमुथ करुणारत्ने
NewsWire की रिपोर्ट के मुताबिक, दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले को लेकर सूचित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी में 7 रन पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में डक पर आउट हुए थे। श्रीलंका को उस मुकाबले में एक इनिंग और 242 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दिग्गज बल्लेबाज पिछले कुछ समय से स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने चार पारियों में 27 रन बनाए थे। करुणारत्ने ने पिछले साल पांच अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं, अप्रैल 2023 के बाद अब तक एक भी शतक नहीं जड़ा है।
टेस्ट और वनडे में श्रीलंका के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में दिमुथ करुणारत्ने के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 39.41 की औसत, 51.55 की स्ट्राइक रेट से 7172 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक, 39 अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं। वहीं, 50 वनडे मैचों में 31.33 के औसत, 79.52 की स्ट्राइक रेट से 1316 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे।
कप्तान के तौर पर करुणारत्ने के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की है, जिसमें से 12 में टीम को जीत मिली। उन्होंने 2019 में श्रीलंकाई कप्तान के पद का कार्यभार संभाला था और जनवरी 2024 में इस्तीफा दिया था।