Shoaib Bashir. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वीजा मिल चुका है। बता दें, पिछले काफी समय से शोएब बशीर अपने वीजा को लेकर काफी चर्चा में थे। हालांकि अब अनकैप्ड खिलाड़ी भारत में होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
भले ही शोएब बशीर को वीजा मिल चुका है लेकिन वो भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि उस समय युवा खिलाड़ी सफर में होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तमाम लोग इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत भी इंग्लैंड को अपने घर में हराने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा।
ECB ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘शोएब बशीर को अब वीजा मिल चुका है और वो सफर पूरा करके इसी हफ्ते में भारत में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे।’
25 जनवरी से शुरू हो रही है भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज
बता दें, बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनके खेल की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा भी की है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 18 टेस्ट मैच में 13 में जीत दर्ज किया जबकि सिर्फ चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ में समाप्त रहा था। भारतीय परिस्थिति में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और यह बात इंग्लैंड को काफी अच्छी तरह से पता है। यही वजह है कि उन्हें हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी शोएब बशीर की काफी कमी खलेगी।
भारतीय टीम की बात की जाए तो वो भी टेस्ट सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रही है और इंग्लैंड के खिलाफ टीम जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। फिलहाल देखना यह है कि कौनसी टीम इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करती है? भारत की बात की जाए तो व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में अनुभवी बल्लेबाज टीम में वापसी कर लेंगे। मेजबान को विराट कोहली की कमी भी बहुत खलेगी।