Skip to main content

ताजा खबर

शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ फरवरी 2025 अवार्ड किया अपने नाम

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill Photo Source Getty Images

भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2025 का अवार्ड अपने नाम किया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को हराकर यह अवार्ड जीता।

शुभमन गिल ने फरवरी महीने में कुल 5 वनडे मैच में 101.50 के औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज ने लगातार तीन बार 50 से ऊपर रन बनाए थे।

शुभमन गिल ने नागपुर में 87 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी जबकि कटक में उन्होंने 60 रन का योगदान दिया था। यही नहीं अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में गिल ने 102 गेंद पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 112 रन की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड के गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। शुभमन गिल को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी जीता।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शुभमन गिल ने छोड़ी अपनी छाप

बेहतरीन सलामी बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में दुबई में 101 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच को टीम इंडिया ने जीता। भले ही फाइनल में गिल अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर ना बन पाए हो लेकिन उनके प्रदर्शन की तमाम लोगों ने काफी प्रशंसा की।

इससे पहले शुभमन गिल ने 2023 में दो बार आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। उन्होंने जनवरी और सितंबर महीने के अवार्ड को जीता था। अब शुभमन गिल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। आगामी सीजन में भी शुभमन गिल धमाकेदार प्रदर्शन करने को देखेंगे।

আরো ताजा खबर

संजीव गोयनका LSG की जीत के लिए पढ़ रहे थे खास मंत्र, इंटरनेट पर सुपर वायरल हुई तस्वीर

(Image Credit-Instagram)IPL 2025 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जहां इस टीम ने हाल ही में मुंबई को मात दी है। इस दौरान LSG ने...

अश्विन ने केएल राहुल को कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुन ये बल्लेबाज वहां से भाग गया

KL Rahul And Ashwin (Image Credit-Instagram)IPL 2025 में कई टीमें लगातार जीत अपने नाम कर रही हैं, जिसमें से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। वहीं अब इस टीम...

LSG कप्तान ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, दिग्वेश सिंह को भी मिली सजा

Rishabh Pant & Digvesh Singh (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। टीम ने...

PBKS vs RR Head to Head: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs RR (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। राजस्थान के लिए जारी सीजन अब तक मिला-जुला...