
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2025 का अवार्ड अपने नाम किया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को हराकर यह अवार्ड जीता।
शुभमन गिल ने फरवरी महीने में कुल 5 वनडे मैच में 101.50 के औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज ने लगातार तीन बार 50 से ऊपर रन बनाए थे।
शुभमन गिल ने नागपुर में 87 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी जबकि कटक में उन्होंने 60 रन का योगदान दिया था। यही नहीं अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में गिल ने 102 गेंद पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 112 रन की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड के गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। शुभमन गिल को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी जीता।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शुभमन गिल ने छोड़ी अपनी छाप
बेहतरीन सलामी बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में दुबई में 101 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच को टीम इंडिया ने जीता। भले ही फाइनल में गिल अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर ना बन पाए हो लेकिन उनके प्रदर्शन की तमाम लोगों ने काफी प्रशंसा की।
इससे पहले शुभमन गिल ने 2023 में दो बार आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। उन्होंने जनवरी और सितंबर महीने के अवार्ड को जीता था। अब शुभमन गिल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। आगामी सीजन में भी शुभमन गिल धमाकेदार प्रदर्शन करने को देखेंगे।