Team India (Image Credit- Twitter X)
तेज गेंदबाज आवेश खान ने जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर कहा है कि वे गेंदबाजों के कप्तान हैं। आवेश का यह बयान भारत के जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद आया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बताया है कि उन्हें विकेट दिलाने में गिल की कप्तानी ने योगदान दिया है।
बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में गिल ने ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, और टीम इंडिया ने 183 रन बनाए। मैच में आवेश खान ने चार ओवरों में 39 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद भारत ने सिंकदर रजा की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे को 159 रनों पर रोककर, मैच को 23 रनों से अपने नाम किया।
आवेश खान ने दिया बड़ा बयान
इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। तो वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद सोनी स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में आवेश खान ने पोस्ट मैच के दौरान गिल की कप्तानी को लेकर कहा- शुभमन गिल गेंदबाजों के कप्तान हैं।
वह गेंदबाजों को काफी आजादी देते हैं। वह गेंदबाजों को खुद से गेंदबाजी करने का मौका देता है। यदि आप अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं, तो वह हमेशा आपका समर्थन करता है।
आवेश ने आगे कहा- यदि आप से गेंदबाजी में थोड़ी सी भी गड़बड़ हो जाती है तो आपकी गेंदबाजी प्रभावित होती है तो वह अपनी योजना लेकर आता है। वह आपको बताता है कि क्या करने की जरूरत है। वह हमेशा बहुत मदद करता है, उन्होंने मुझे 1-2 विकेट दिलाने में मदद की है।
जब भी मैं कप्तान से बात करता हूं तो मैं उनसे कहता हूं कि मुझे कब गेंदबाजी करनी है, लेकिन इसके बारे में कोई प्राथमिकता नहीं है, वह मुझसे कभी भी गेंदबाजी करा सकते हैं और मैं हमेशा तैयार रहता हूं। मैं हमेशा टीम के लिए विकेट लेने के रवैये के साथ गेंदबाजी करता हूं।