Shubman Gill and Harbhajan Singh (Pic Source-Twitter)
भारत के पूर्व स्पिनर और खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल गिल इन दिनों अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला नहीं चला।
वहीं हाल ही में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उनका बचाव करते हुए कहा कि गिल की तकनीक में कुछ भी गलत नहीं है। भज्जी ने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का कारण व्यस्त शेड्यूल के कारण होने वाली थकान को बताया है।
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 सीज़न में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआती मैच में अपने आईपीएल फॉर्म को दोहरा नहीं सके और वह मात्र 32 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
हर खिलाड़ी को कुछ आराम की जरूरत होती है- हरभजन सिंह
India Today से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, दरअसल यह बहुत अधिक क्रिकेट के कारण है। वह काफी समय से खेल रहे हैं। उनका आईपीएल सीजन बहुत अच्छा रहा। हर खिलाड़ी को कुछ आराम की जरूरत होती है क्योंकि आईपीएल (IPL) काफी मांग वाला टूर्नामेंट है। आप हर दूसरे दिन घूमने भी जाते हैं और खेलते भी हैं। मुझे लगता है कि उसे बस थोड़े से ब्रेक की जरूरत है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है।
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, वह फॉर्म में वापस आएंगे और रन बनाना शुरू करेंगे। मेरा मानना है कि उनकी तकनीक और जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम है और मुझे यकीन है कि अगर वह खुद को थोड़ा और समय दे तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: बांग्लादेश से मिली हार के बाद .Hashmatullah Shahidi का बड़ा बयान, कहा- हार का कारण हमारी रन…….