BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

शुभमन गिल के इस फैसले पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- ऐसा पहले कभी भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में देखने को नहीं मिला

#image_title

Aakash Chopra And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत काफी मजबूत स्थिति में बना हुआ है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन ही 150 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बता दें रविचंद्रन अश्विन के बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज परेशान नजर आए।

वहीं इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग किया। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि, शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए नंबर तीन की पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इसपर अपनी राय दी है।

शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे, मुझे यह जानकर हैरानी नहीं हुई- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे, मुझे यह जानकर हैरानी नहीं हुई। अगर आपको मेरी साल 2020 की वो ट्वीट याद हो तो जब उन्होंने डेब्यू किया था, तब मैंने कहा था कि वह एक दशक से अधिक समय तक भारत के लिए खेलेंगे, लेकिन कुछ सालों के बाद आप उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं, बल्कि बल्लेबाजी क्रम में नीचे पाएंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, शुभमन ने खुद ही यह इच्छा व्यक्त की है और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर रहे हैं। दरअसल यशस्वी जायसवाल को ओपनर के तौर पर खिलाया गया क्योंकि शुभमन गिल ने जाकर टीम मैनेजमेंट को बताया कि वह तीन नंबर पर खेलना चाहते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि यह उनके लिए बेहतर करेगा। यह बहुत दिलचस्प बात है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, दरअसल आम तौर पर भारतीय क्रिकेट में ऐसी बात सुनने को नहीं मिलती जहां कोई खिलाड़ी जाकर कहे कि उसे किसी खास स्थान पर बल्लेबाजी करना पसंद है और क्या वह ऐसा कर सकता है। ना कोई पूछता है और ना कोई इसकी अनुमति देता है।

यहां पढ़ें: WI vs IND 2023: Yashasvi Jaiswal की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के लिए बड़ी गहरी बात बोल गए Dinesh Karthik

Exit mobile version