BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

शुभमन गिल का दिखा स्टाइलिश अवतार, तो ईशान किशन ने भी नजारा दिखाया शानदार

शुभमन गिल का दिखा स्टाइलिश अवतार तो ईशान किशन ने भी नजारा दिखाया शानदार

शुभमन गिल का दिखा स्टाइलिश अवतार तो ईशान किशन ने भी नजारा दिखाया शानदार

Ishan Kishan And Shubman Gill (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन की दोस्ती हद से ज्यादा मशहूर हैं, जहां ये दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर भी हर बार साथ में नजर आते हैं। वहीं अब दोनों के नए-नए सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें दोनों का स्वैग देखने लायक है। साथ ही गिल और ईशान दोनों इन दिनों टेंशन फ्री हैं, साथ ही एक टीम इंडिया के साथ है तो दूसरा लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है।

विराट ने शुभमन और ईशान को लेकर दिया था बड़ा बयान

दूसरी ओर एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने शुभमन गिल और ईशान किशन को लेकर एक बयान दिया था, जो फैन्स के बीच काफी वायरल हुआ था। विराट ने कहा था कि, ये दोनों टीम इंडिया के सीता और गीता हैं, साथ ही कोहली ने कहा कि गिल और ईशान एक-दूसरे के Room में बैठे रहते हैं और हर दिन हमेशा साथ रहते हैं। वहीं कई मौके पर दोनों एक-दूसरे के कपड़े भी पहने हुए नजर आते हैं।

शुभमन गिल और ईशान किशन के हो रहे हैं मजे ही मजे

*गिल और ईशान की नई तस्वीरें आई हैं सोशल मीडिया पर।
*New York से शुभमन ने स्टाइलिश हैट में अपनी तस्वीर की पोस्ट।
*तुरंत बाद ईशान ने भी खूबसूरत नजारे के साथ वाली तस्वीर की शेयर।
*स्टाइल के मामले में हमेशा आगे रहते हैं ये दोनों पक्के दोस्त।

ईशान किशन की नई तस्वीर देख लो आप भी

View this post on Instagram

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

शुभमन गिल के आगे कोई बोल सकता है क्या

View this post on Instagram

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

एक टीम से बाहर, तो दूसरा रिजर्व लिस्ट में हैं

जी हां, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भले ही शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ में New York गए हैं, लेकिन वो प्रमुख टीम का हिस्सा ना होकर रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। दूसरी ओर ईशान काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, साथ ही घरेलू क्रिकेट ना खेलने के कारण वो ना तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है और ना ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं इस बार।

Exit mobile version