Shivam Dube (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने साल के पहले टी20 मैच में भी जीत की कहानी लिखी, वहीं इस जीत में सबसे ज्याद अहम भूमिका ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की रही। जिन्होंने पहले गेंद से कमाल किया और फिर बल्ले से रनों की बारिश कर दी, जिसके बाद टीम इंडिया ने मोहाली में मैदान मार लिया। दूसरी ओर इस जीत के बाद दुबे ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कई खुलासे भी किए और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बात की।
शिवम दुबे का कैसा रहा प्रदर्शन?
शिवम दुबे का कद टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर का है, जिसे अब वो साबित भी कर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ दुबे ने पहले गेंदबाजी में 1 विकेट लिया, उसके बाद जब बारी बल्लेबाजी की आई तो दुबे ने धमाका करते हुए 60 रन ठोक दिए और वो नाबाद लौटे। साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है।
मैच के बाद बहुत कुछ बोल गए शिवम दुबे
*अपनी शानदारी पारी को लेकर ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दिया बयान।
*मेरा प्रदर्शन अफगान टीम के खिलाफ काफी ज्यादा स्पेशल था- दुबे।
*ठंड के कारण बैट नहीं पकड़ पा रहा था, फिर 1-2 गेंद बाद सब सही हो गया।
*रोहित भाई ने कहा कि हमें पता है तुम टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हो- दुबे।
शिवम दुबे ने मैच के बाद ये बयान दिया है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कुछ इस तरह खत्म हुआ था कल पहला टी20 मैच
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कल कप्तान रोहित शर्मा का खाता तक नहीं खुला
जी हां, लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले रोहित शर्मा का कल खाता ही नहीं खुला, जहां रोहित शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए। इस दौरान गिल ने रन लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद हिटमैन काफी ज्यादा ही गुस्सा नजर आए और मैदान पर ही गालियां देने लगे। वैसे टीम इंडिया और अफगानिस्तान के खिलाफ ये 3 मैचों की टी20 सीरीज है, पहला मैच रोहित की सेना अपने नाम कर चुकी है। तो दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा और तीसरा मैच 17 तारीक को बैंगलोर में खेला जाएगा।