Hardik And Shivam (Image Credit-Instagram)
जब से शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बैक टू बैक अर्धशतक लगाए हैं, तब से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का मजाक बनाया जा रहा है। फैन्स का कहना है कि अब दुबे पांड्या की जगह टीम में ले लेंगे, इस बीच हार्दिक का सोशल मीडिया पर रील्स डालने का सिलसिला जारी है और फिर से उन्होंने नया वीडियो पोस्ट कर डाला है।
हार्दिक पांड्या की तरह ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं शिवम दुबे
जी हां, अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शिवम दुबे का दम देखने को मिल रहा है, साथ ही फैन्स को उनमें युवराज सिंह की झलक भी नजर आ रही है। दूसरी ओर दुबे हार्दिक की तरह ही तेज बल्लेबाजी करते हैं और उनकी तरह शानदार गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में हार्दिक की जगह खतरे में पड़ सकती है।
शिवम दुबे की पारी देखने के बाद घबरा गए हैं हार्दिक पांड्या
*आज फिर से ऑलराउंडर हार्दिक ने शेयर कर दी नई रील।
*इस नई रील वीडियो में वो NCA में वर्क आउट करते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही हार्दिक ने लगाई तेज दौड़, फिटनेस में हुआ पहले से काफी सुधार।
*शिवम दुबे की पारियोंं ने बढ़ा रखी रही है इन दिनों पांड्या की परेशानी।
हार्दिक पांड्या का ये वीडियो भी देख लो आप
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
इससे पहले ये पोस्ट किया था फैन्स के साथ में शेयर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
हार्दिक की कब होगी मैदान पर वापसी?
दूसरी ओर अब हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी IPL के जरिए ही होगी, इस समय में वो NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे में वो IPL के लिए जल्द से जल्द फिट होना चाहते हैं, साथ ही इस बार वो गुजरात नहीं मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टीम ने साल 2022 और साल 2023 में फाइनल खेला था, पहली बार में गुजरात ने खिताब अपने नाम किया था और दूसरी बार में टीम फाइनल हार गई थी। वहीं अब हार्दिक के जाने के बाद शुभमन गिल इस टीम के कप्तान होंगे।