BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

शिखर धवन के जीवन का अब एक ही मकसद है, कैसे भी गब्बर को IPL का खिताब जीतना है

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

इस बार फिर से शिखर धवन आपको पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, 2023 के सीजन में गब्बर की कप्तानी में टीम का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था। ऐसे में इस बार टीम के मालिकों को धवन और बाकी खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जिसे लेकर अब टीम के कप्तान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

किसके खिलाफ होगा शिखर धवन की टीम का पहला मैच?

IPL 2024 के पहले 21 मैचों का शेड्यूल सामने आ गया है, जहां पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा और पहले मैच में CSK टीम का सामना RCB से होगा। दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को मोहाली में खेलेगी और ये मैच दिल्ली टीम के खिलाफ होगा। साथ ही इस मैच के जरिए पंत की डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है, जिसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा ही उत्साहित हैं। खबर ये भी है की पंत शुरूआती मैचों में सिर्फ बल्लेबाजी और कप्तानी करेंगे, वहीं विकेट के पीछे की जिम्मेदारी कोई और खिलाड़ी निभाता हुआ नजर आएगा।

शिखर धवन के जीवन का टारगेट अब IPL की ट्रॉफी है

*शिखर धवन ने भी शुरू कर दी है IPL 2024 को लेकर तैयारी।
*GYM से गब्बर का एक नया सोशल मीडिया पोस्ट आया है सामने।
*नेट्स के साथ-साथ फिटनेस पर भी काम करते हैं शिखर लगातार।
*1 साल बाद हो रही है अब फिर से धवन की 22 गज पर वापसी।

लीग की तैयारी शुरू कर चुके हैं अब शिखर धवन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

स्टाइल के मामले में गब्बर को कोई नहीं दे सकता टक्कर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

IPL 2024 के लिए PBKS की पूरी टीम

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह

PBKS के रिटेन किए गए खिलाड़ी

शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस। राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा

Exit mobile version