Stuart Broad and Shaheen Shah Afridi (Pic Source-Twitter)
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी की जमकर प्रशंसा की है। बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
शाहीन शाह अफरीदी की सिर्फ ब्रॉड ही नहीं बल्कि और भी कई पूर्व खिलाड़ी जमकर प्रशंसा करते हैं। उन्होंने अभी तक अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। इस समय शाहीन अफरीदी द हंड्रेड टूर्नामेंट में वेल्श फायर की ओर से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन अभी तक काफी सराहनीय रहा है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘शाहीन शाह अफरीदी मेरे पसंदीदा तेज गेंदबाजों में से एक है और उनको गेंदबाजी करते हुए देखकर मुझे काफी अच्छा लगता है। जब वो भागकर गेंद फेंकते हैं तब मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं यह देखकर काफी खुश होता हूं कि गेंदबाज पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहा है।’
Stuart Broad lavishes praise on Shaheen Shah Afridi. pic.twitter.com/9LLm8UVhC3
— CricTracker (@Cricketracker) August 5, 2023
हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया है संन्यास
बता दें, हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। वो खुद दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
शाहीन शाह अफरीदी की बात की जाए तो आने वाले मुकाबले उनके और उनकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और एशिया कप भी और इन दोनों ही टूर्नामेंट में शाहीन की गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। अब देखते हैं शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन इन दोनों ही टूर्नामेंट में कैसा होता है।