Shaheen Afridi. (Photo Source: Twitter)
14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शाहीन शाह अफरीदी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 105 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 53 वनडे मैच में 104 विकेट झटके हैं जबकि 52 टी-20 मुकाबलों में 64 विकेट हासिल किए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने तीनों ही प्रारूपों से कप्तानी पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया जबकि शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जहां एक तरफ शान मसूद टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं शाहीन शाह अफरीदी उपकप्तान के रूप में टीम में खेलेंगे।
यह रही पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
पाकिस्तान प्लेइंग XI:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
बता दें, काफी समय से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है लेकिन अब आगामी सीरीज को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं है और यह बात पाकिस्तान भी काफी अच्छी तरह से जानता होगा।