Shahid Afridi and Shaheen Shah Afridi. (Image Source: X)
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के दामाद और वर्तमान स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने नए अध्याय के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) बतौर पाकिस्तान कप्तान अपने करियर की शुरुआत 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों के साथ करने जा रहे हैं।
आपको बता दें, भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव किए गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूरी चयन समिति को नया रूप दिया गया, जबकि बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाकर टेस्ट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) को सौंपी गई, वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को T20I कप्तान बनाया गया।
Shahid Afridi ने उड़ाया दामाद Shaheen Afridi का मजाक
इस बीच, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के न्यूजीलैंड दौरे पर बतौर कप्तान अपना करियर शुरू करने से पहले पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने ही दामाद की टांग खिंचाई की और वो भी एक लाइव इवेंट के दौरान।
यहां पढ़िए: कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप बाबर आजम, अब ऐसे पोस्ट शेयर करने पर हुए मजबूर
अफरीदी ने शाहीन पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान की T20I कप्तानी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को मिलनी थी, लेकिन गलती से उनके दामाद को मिल गई। दरअसल, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हाल ही में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहां मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf) और सरफराज अहमद (Mohammad Rizwan) भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह चाहते थे कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) T20I कप्तान बनें, लेकिन शाहीन को “गलती से” कप्तानी मिल गई। अफरीदी ने कहा: ‘मैं रिजवान को T20I कप्तान के रूप में देखना चाहता था, लेकिन शाहीन गलती से कप्तान बन गए!’ अब इस बातचीत का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वो वीडियो –
Shahid Afridi praised Muhammad Rizwan and said that Rizwan should have been captain of T20 but Shaheen became it by mistake.#Rizwan #PakistanCricket pic.twitter.com/TSECe93ZPM
Shahid Afridi praised Muhammad Rizwan and said that Rizwan should have been captain of T20 but Shaheen became it by mistake.#Rizwan #PakistanCricket pic.twitter.com/TSECe93ZPM
— Ahtasham Riaz 🇵🇰 (@AhtashamRiaz_) December 30, 2023
— Ahtasham Riaz 🇵🇰 (@AhtashamRiaz_) December 30, 2023