
Shardul Thakur (Photo Source: X)
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से शिकस्त दी। KKR की टीम अपने घर ईडन गार्डन्स पर 239 रन का पीछा करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 234 रन ही बना पाई। लखनऊ की जीत में बड़ी भूमिका शार्दुल ठाकुर ने भी निभाई, जिन्होंने अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर के स्पैल में 52 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने अपने इस स्पैल के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शार्दुल आईपीएल इतिहास के एक ओवर में लगातार पांच वाइड गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
शार्दुल ठाकुर ने संयुक्त रूप से फेंका सबसे ज्यादा गेंद का एक ओवर
शार्दुल ठाकुर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 13वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर में एक अनचाही उपलब्धि हासिल की। उन्होंने लगातार पांच वाइड गेंदें फेंकी, जिसे देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे। हालांकि, शार्दुल ने फिर ओवर की आखिरी गेंद पर कमबैक करते हुए अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोलकाता के कप्तान 35 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल द्वारा डाले गए 13वें ओवर में 13 रन और एक विकेट आया।
बता दें, आईपीएल में शार्दुल से पहले किसी गेंदबाज ने एक ओवर में लगातार पांच वाइड गेंद नहीं फेंकी थी। इससे पहले चार गेंदबाज लगातार चार वाइड फेंक चुके हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह (2015), प्रवीण कुमार (2017), मोहम्मद सिराज (2023) और खलील अहमद (2024) शामिल है। साथ ही ठाकुर ने आईपीएल में सबसे लंबे ओवर (11 गेंद) के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। इससे पहले मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे भी 11-11 गेंद का ओवर डाल चुके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांच मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। टीम अगला मुकाबला 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर पर खेलेगी।